इस्लाम नहीं उन लोंगों का जो अल्लाह के नाम पर टशन: करें,
इस्लाम है उन लोगों का जो रब की खुलेआम इबादत करें।
इस्लाम है उस पैगंबर का जो लोगों के लिए अपने आपको कुरबान करें।
इस्लाम नहीं उन गैरों का जो कुरान के नाम पर बगावत करें,
इस्लाम है उन जुनूनों का जो अपने मालिक की ओर दिवाने बनें।
इस्लाम नहीं उन कातिलों का जो लोगों को सिर्फ गुमराह करें,
इस्लाम है उन शायरों का जो दुआ बक्शे औरों पर।
इस्लाम नहीं उन ज़ालिमों का जो रूह पर वार करे,
इस्लाम है उन फौलादों का जो हर वक्त शान से परवरदीगार को याद करे।
- ये अध्यात्म के विभिन्न पहलुओं के विषय हैं, जिसे “परा” द्वारा बताया गया है।