माफी मांगना तुझसे हमें लगता है बडा शर्मनाक,
कि आचार हमारे थे बहुत ही तेरे लिए दुखदायक।
सोचा सिर्फ अपने मन को हमने, सोचा ना हमने तुम्हारा,
पर जी नहीं माना, आखिर तो है वो तुम्हारी ही धारा।
जानते है तेरी इच्छा और तेरी खुशी हम, सही सही,
पर मनमानी हमारी करते, ये हैं ख्वाहिशें खाली खाली।
ढूँढते खाली दुनिया में चैन, पर वो हमें नही मिला,
कि तेरा हाथ जो मिला तो सारा जहाँ मिल गया।
प्यार करते हैं हम तुझसे, और ख्वाहिश तेरी हैं हमारी,
कोशिश कामयाब करेंगे कि तू रहे खुश सदा ही।
- डॉ. हीरा