तेरे धाम में तेरा दर्शन किया पर तुम न मिले।
तेरे नाम के हम बोल गाते रहे, पर तुम न मिले।
ढूँढा सारे जग में तुझको हमने, पर तुम न मिले।
तेरे द्वार पे हम आके गए, पर तुम न मिले।
खाई ठोकर हमने सभी जगह, पर तुम न मिले।
पूकारा तुझको हमने हर बार, पर तुम न मिले।
चाहा सबसे ज़्यादा तुझको हमने, पर तुम न मिले।
खोते रहें हम तुझमें सदा, पर तुम न मिले।
पाई जग में हमने सारी ख़ुशी, पर तुम न मिले।
रहे हम इस जहान में अकेले सदा, पर तुम न मिले।
जिऐ अब हम बस तेरे लिए, पर तुम न मिले।
खाई कसम तुझे पाने की हमने और तुम मिल गए।
- डॉ. हीरा