मैं हारा या जीता, ये मुझे नहीं है मालूम,
प्यार तेरा जीता या दिल मेरा हारा, ये मुझे नहीं है मालूम।
चैन हमने खोया कि सुकून हमने पाया, ये हमें नहीं है मालूम,
राह हमारी हमने खोई, कि मंजिल हमने पाई, ये हमें नहीं है मालूम।
भीड़ में हम हैं अकेले या तेरा सहारा है पाया, ये हमें नहीं मालूम,
ख्यालों में तुझे है पाया कि नींद को है गँवाया, ये हमें नहीं है मालूम।
हम यहाँ पे भी रहे, हम वहाँ पे रहे, ये हमें नहीं है मालूम।
हमने क्या खोया, क्या पाया, यह हमें नहीं है मालूम।
कि आखिर कौन हारा या कौन जीता, ये हमें नहीं है मालूम।
- डॉ. हीरा