प्यार का इजहार चाहते है हम आपसे, आप जानते हैं।
कि प्यार आप करते हैं हमसे, जानते हैं हम, फिर भी सुनना चाहते हैं।
जो दिल ने महसूस किया वो कानों को सुनने की चाहत है।
कि जिसे मन में बसाया, उसे प्यार भरे नज़र से देखना चाहते हैं हम।
ये छोटी छोटी बातों का मजा लेना चाहतें हैं हम।
कि आप से प्यार का इजहार सुनना चाहते हैं हम।
बार बार न सही तो एक बार तो ये मजा लेने दो हमें अब।
कि आवाज में तुम्हारी हमारे लिए प्यार के बोल सुनने दो अब।
न इसे तुच्छ समझो, ये कुछ अलग ही बात है सनम।
जिसे हम दिल में उतारना चाहते हैं सनम।
कि आप से प्यार का इजहार सुनना चाहते हैं हम।
- डॉ. हीरा