प्यार करने निकला है तू मेरे साथी, तो प्यार का इकरार कर।
ठुकरा ना इस दिल को साथी, तू प्यार का इकरार कर।
प्रभु तो है सब में रे साथी, तो प्यार का इकरार कर।
इस प्यार भरे दिल की पुकार तू सुन ले मेरे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
साथ साथ मंज़िल तक जाने का वादा, तू प्यार का इकरार कर।
प्रभु मेरे, ये प्यार मेरा है सच्चा मेरे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
प्रभु पाया मैंने तुझमें रे मेरे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
प्रभु से न अलग सोचा है रे तुझे, रे मेरे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
दर्द मिला है प्यार में बहुत रे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
न खो जाएँ हम फिर से वहीं रे साथी, तू प्यार का इकरार कर।
- डॉ. हीरा