प्यार करते हैं तुझसे, क्यों करते ये नहीं जानते,
बस जी नहीं सकते तेरे बिन, ये हैं जानते।
इस प्यार में न कोई कमी रहे, तुझमें हम घुल जाएँ,
कि न हम दो शरीर रहें, पर आत्मा हम एक हो जाएँ।
जो नहीं हो सकता, उसे हम पा सकें,
कि तेरे संग संग हम आखिर तक आ सकें।
साँस तेरी चले और जीवन हमारा जीते जाएँ,
कि आँखें तेरी देखे और प्यार की नजर हमें दिखे।
हर मोड़, हर पल, तुझको हम हम में पाएँ,
ये फासले मिट जाएँ, हम तुझमें ही मिल जाएँ।
- डॉ. हीरा