चोट तेरे दिल को दें, ये नहीं बर्दाश्त कर सकते,
के चैन दिल का जाए, ये हम क्या कर बैठे।
प्यार तुझसे है हमें, न तुझको हम दुखी देख सकें,
तुझको संभाल कर हम रखें, न कोई तकलीफ आए।
हर मोड़ तेरा आराम से कटे, तेरी हर तकलीफ को दूर करें,
खुश हर हाल में तू रहे, तुझे खुश देख हम खुश रहें।
तुझे न हम कभी नाराज करें, तेरे लिए जान भी दें,
बस साथ तेरा कभी न टूटे, हर हाल में हम साथ साथ रहें।
न तुझको परेशान करें, हम तो तेरे जीवन की शान बढाएँ,
ऐ खुदा तुझे न हम हैरान करें, तुझको प्यार में आराम दें।
- डॉ. हीरा