रिश्तों की आरजू में एक रिश्ता तेरा भी है प्रभु।
प्रेम की महफिल में प्रभु, एक रूहानी प्रेम तेरा भी है प्रभु।
कलम की स्याही में एक नाम तेरा भी है प्रभु।
महफ़िल-ए-चाँद में तेरा ही नाम गुंजता है प्रभु।
जीवन की राह में एक रास्ता तेरा भी है प्रभु।
कि हर रास्ते की मंजिल आखिर तू ही है प्रभु।
आनंद की दुनिया में एक परमानंद भी है प्रभु।
तेरे ही नाम की गूंज में एक सर्वानंद है प्रभु।
दुनिया की भाग-दौड़ में एक तेरा ही आराम है प्रभु।
तेरे ही दीदार में एक शांति है प्रभु।
- ડો. હીરા