शुक्रिया कैसे अदा करें तेरा, दिया तूने अपार,
जो न हम कर सके, किया तूने मुझ पे ये उपकार।
जादू तेरे प्यार ने किया हमें घायल सरे आम,
कि इस जहान में तेरी जैसी और नहीं कोई मिसाल।
किया तूने इतना बिन कहे, ये है सब छुपा राजं,
फिर भी तू रहे सिर्फ हमारे लिए, प्यार का ये इतिहास।
भाग्य हमारे जाग उठे, जो दिल में है तेरा वास,
खुद को हम भाग्यवान कहें, के तू है हमारे पास।
चलना है साथ अब तेरे, पहुँचना है मंजिल के पास,
मंजिल है तू, रास्ता दिखाए भी तू, हैना ये तकदिर-ऐ-खास ।
- डॉ. हीरा