यारी का नाम ही है जिन्दगानी पर ये यारी बड़ी तड़पानेवाली,
चैन छिनकर, प्यार में सब कुछ भूला कर, बस है तो वो परवानी।
सबको नचाकर, अपने प्यार में झूमकर, है तो बड़ी नशे वाली,
कि एक बार जाम पिलाकर, बार बार उसी में दुबने में, वो तड़पाने वाली।
फिसले ऐसे प्यार में, कि बस अपने प्यार में ये दिलों को बाँधने वाली,
ऐसे दिवानेपन में घूमाने वाली, यह ही तो है तेरी जिन्दगानी।
जो हर वक्त तुझे प्यार और खुशी दे, ऐसी ही सच्चा तेरा दोस्ताना,
कि प्रेम में कुछ भी कर जाए, ऐसी ये यारी है प्यार में झूमने वाली।
ऐसी यारी पे हम हैं कुरबान, जिसे मिले हम, ऐसा है दोस्ताना
अमूल्य है मेरा यार, जिसका प्यार मुझे मिला इस जिन्दगानी में।
- डॉ. हीरा