करो हम पर विश्वास, न लगाओ कोई बाँध,
तैयारी रखो खास, कि आएँगे जरुर भगवान।
दर्शन का होगा अहसास, मिटेगी दूरी, वाणी सुनाई देगी हमारी,
और मिलन होगा कुछ खास, विश्वास न डगमगाए तुम्हारा, समरपण का भाव हो न्यारा।
यही विश्वास तुम्हे बनाएगा बलवान, कि विश्वास से ही होगा समरपण का बाँध।
- ये दुनिया के लिए “परा” के संदेश हैं|