बहुत कुछ कहा, बहुत है सुना, मेरे प्रभु।
पर क्या कहता है तू, ये तो बता जरा, मेरे प्रभु।
कुछ नई नई बातें, कुछ छोटी छोटी बातें बता तू प्रभु।
कुछ गपशप तो कुछ बातें बिती पुरानी, तू तो कर प्रभु।
बैठ मेरे साथ, मेरे यार बातें कर हजार।
न तू शरमा, बता तेरे दिल की बात जरुर।
तेरी मुश्किलें, तेरी परेशानियाँ, कुछ मीठी मीठी बातें।
मिलके हम दिल से दिल लगाएँ, ऐसी तेरी सच्ची बातें।
भले है तू भगवान पर है तो मानव में तेरा वास।
तो फिर कुछ कर ऐसी बातें, हो जाए शब्दो का रास।
बैठ मेरे साथ, मेरे यार, बातें कर हजार।
कुछ खट्ठी, तो कुछ मीठी, तेरे दिल की बातें हुजुर।
- डॉ. हीरा