देख के तुझको लगा ऐसा कि एक हो गए
फिर खयाल आया कि मैं तो तुम हो गये
देखते हैं, दुनियां को तेरी नजरों से, कुछ अलग से
पर भगवान बनना मुश्किल हमें लगा, ये सोच के कि
दुनिया झुके, लोग प्रणाम करें, और हमें सिर्फ हँसते रहना
लोगों की दुःख भरी दास्तां सुनना और लोगों की आह भी सुनना
चैन भी जाए, पूरे जग का मालिक बनकर क्या मिला।
पत्थरों में कैद करके रहना, लोगों की मन्नते पूरी करना
लगातार लोगों को सच्ची राह बताना, जन्म मरण से मुक्ति देना।
ये काम नहीं आसान, ये काम नहीं आसान
आखिर भगवान, तुझे भी भगवान बनने के लिए कुछ खोना पड़ता है।
- डॉ. हीरा