क्या बात है, क्या बात है, मन की बात आप करें
दिल में छुपि इच्छा को आप व्यक्त करें।
दिल खुशी से झूम उठे, और मन नाचने लगे
कि खुद को शांत बिठा कर रखना मुश्किल लगे।
बिना कुछ कहे, आप सब कुछ हैं समझे
दिल में छुपे अरमान को आप पूरा करें।
और प्यार के दो पल हम महसूस करें
बिना बोले हम आप में लीन होते जाएँ।
बिना ही कुछ कहे, हम आप की बात समझते जाएँ
क्या कहें, क्या कहें, इस दुनिया को ही भूल जाएँ।
- डॉ. हीरा