जप, तप, व्रत मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तुझ को
ग्रंथ, उपनिषद्, वेद, मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरा प्यार
मंत्र, तंत्र, यंत्र मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरा नाम
ध्यान, योग, जोग, मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरा एहसास
भजन, किर्तन, पूजा, मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरी याद
कथा, यज्ञ, प्रवचन, मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरी बात
संस्कृत, प्राचीन लिपी, मैं न जानूँ, जानूँ सिर्फ तेरी वाणी
सही-गलत, धर्म-अधर्म, मैं न जानूँ, जानूँ तु है सही राह
ईश्वर, अल्लाह, ईशु, मैं न जानूँ, जानूँ तुझमें हैं सब समां
ज्ञान, भक्ति, कर्म, मैं न जानूँ, जानूँ तुझमें है सब कुछ छुपा
- डॉ. हीरा