दिल का हाल हमारा हम खुद न जान सके,
हालत हम अपने खुद की न पहचान सके।
खो गए इस दुनिया के झमेले में ऐसे,
कि खुद हम अपने आप को भूल गए।
गली तेरी जाना है हमें, पास तेरे रहेना है हमें,
न जाने हम अपनी मंजिल से कब गुमराह हो गए।
नजर हर वक्त तेरी, हम पे रही, संभालती रही सदा,
कि इस नजर की बंदगी में, हम आ गए तेरे पास ऐ खुदा।
जान हमारी तो तुम हो, ये जानते हैं हम सदा,
फिर भी तुमसे दूर हैं, ये हमारी बदनसीबी ऐ खुदा।
तुझको पाये, ये है हमारे दिल की एक तमन्ना,
जरूर मिलेंगे एक दिन ये वादा है सदा।
- डॉ. हीरा