हुस्न की महफिल में दिल है तन्हा,
कि फकीरों की महफिल में दिल है आसान।
हसिनों की महफिल में प्यार है तन्हा,
कि दीवानों की महफिल में प्यार है आसान।
रईसों की महफिल में खुशी है तन्हा,
कि दिलवालों की महफिल में खुशी है जवान।
विद्वानों की महफिल में ज्ञान है तन्हा,
कि योगी की महफिल में ज्ञान है दिल जवान
पीने वालों की महफिल में जाम है तन्हा,
कि प्रभु के प्रेम में प्यार का जाम है छलकता।
- डॉ. हीरा