जो प्यार का ऐलान करते हैं हम, वो प्यार नहीं करते,
जो प्यार करते हैं, ऐलान कभी नहीं करते।
तड़प प्रेमी की और इंतजार उन बहकती निगाहों का,
दिल दिल की आवाज सुने, खामोश नजारा देखे।
बेकरारी मिलन को बढ़े, होश मदहोश दिल के हुए,
प्यासी ये आँखें, इंतजार की मंजिल देखे।
प्यार प्यार का नाम न ले, बस खोता जाए,
की प्यार क्या है, ने जाने, सिर्फ प्रेमी का नाम बोले।
हाल हवाल हो या जीवन बेहाल हो,
बस सुकून उसको ही याद करे, जीना इसी का नाम है।
- डॉ. हीरा