किए जा तू बस किए जा, अपना काम तू किए जा,
ना सोच फल के बारे में, बस अपना कर्तव्य तू किए जा।
पाना है तुझे जग सारा, अपनी जीत की तयारी किए जा,
पूरी लगन और मेहनत किए जा, दिल अपना तू दिए जा।
कार्य अपना बड़ा सुंदर किए जा, भाग्य की पलटी तू किए जा,
शान अपनी तू बढ़ाए जा, बस प्रभु का नाम तू लिए जा।
छोड़ दे इस अहम् की वानी, प्रभु का प्यार तू लिए जा,
प्रेम की खुशी से जिए जा, प्यार तू जग में किए जा।
पाना है तुझे प्रभु को साथी, अपनी मेहनत किए जा,
न कर तू चिंता कल की राही, प्रभु का नाम लेके चले जा।
प्रभु के दर जाना है साथी, बस इतनी तैयारी से तू किए जा।
किए जा तू बस किए जाए, अपना काम तू किए जा,
ना सोच फल के बारे में, बस अपना कर्तव्य तू किए जा।
- डॉ. हीरा