पास रहना है सदा तेरे संग, मिल जान है तुझमें
कि तुझसे न कभी दूर होना है, रहना है सदा तुझमें।
जिंदगी ये तुझे अर्पण, संग तेरे रहना है,
न कर दूर हमें तुझसे, न जी पाऐंगे हम कभी।
ये दिल धड़के है तेरे लिए, न जी पाएँ तेरे बिना,
कि सुकून ये दिल पाए, जब मुस्कुराहट तेरी हम पाएँ।
हर कार्य तेरे लिए, हर पल तेरे लिए, जीना है तेरे लिए,
ये दुनिया का खेल झेलें हम सिर्फ तेरे लिए।
मुहब्बत करें हम तुझे, मुस्कुराए हम तेरे लिए,
कि जन्म मरण तेरे लिए, मिलना है बस हमें तुझ में।
- डॉ. हीरा