सताने में आता है हमे बड़ा ही मजा
के तुझे चिढ़ाने में आता है हमे बड़ा ही म़जा।
न तुम समझो उसे हमारी कोई भी सजा
बस, तुझे यूँ ही तो हम सताते रहे
और तुझसे मस्ती भरा प्यार करते रहे
के आखिर तुझसे करते हम है सारे जग से ज्यादा वफा
इसलिए प्यार में तुझे मनाने और सताने मैं आता है मजा।
क्या हम करे, प्यार से तुझसे हम शरारत करे
के आखिर तु भी सताता हमें, और हम कुछ न कहे।
अब बारी है हमारी, प्यार को समझना तु सजा।
- डॉ. हीरा