तू ही तो है, तू ही तो है, तू ही तो है।
तू ही तो है जिसने चुराया मेरा दिल, तू ही तो है।
कि दिल को मेरे तू ले गया, तू ही तो है...
तू ही तो है जो हर साँस में मेरी, बसा, तू ही तो है।
कि जीवन के मेरे साँसों को तू चलाता, तू ही तो है...
तू ही तो है, जो हर पल साथ मेरे है चला, तू ही तो है ...
कि हर डगर पे तू ही तो संभालता, तू ही तो है ...
तू ही तो है जिसने हाल मेरा बेहाल किया, तू ही तो है..
कि घायल किया है प्यार से, तू ही तो है...
तू ही तो है, जिसने मेरे होश उड़ाए, तू ही तो है...
कि जिसमें मेरी है पहचान, तू ही तो है...
- डॉ. हीरा