सेवा करने का मौका, मिलता है बड़ी ही मुश्किल से,
कि तुझे सजने सँवारने का मौका मिलता है नसीब से।
प्रेम तेरा पाना, मिलता है कुछ नसीब वालों को,
कि साथ तेरा पाना मिलता है बड़ी प्रार्थना से।
तेरे द्वार खुले पाना, मिलता है तेरे दिवानों को,
कि तुझसे बातें करना मिलता है, हम तेरे यारों को।
तुझे सताना और फिर मनाना, मिलता है सिर्फ कुछ कुछ को,
कि तुझमें दीवाना बनना और खुशी पाना मिलता है हम पागलों को।
तेरी यारी और तेरी प्रेम भरी कहानी मिलती है सिर्फ भक्तों को,
कि तेरे नाम पे कुर्बान और तेरा पैगाम मिलता है नसीबवालों को।
- डॉ. हीरा