तस्वीर तेरी क्या रंग लाती है, कि जीवन भर लाती है,
आँखे तेरी मस्ती से झूमे और नजरे दिल में बस जाती हैं।
भूल जाते हैं सब हाल हमारे जब दिल में तू बस जाता है,
कि बाते हजार हम दोनों करें, फिर भी चुप ये जहान हो जाता है।
थम जाऐ ये समय, मदहोशी में खो जाते हैं,
इस जादू का समां, हर कोने में छा जाता है।
नाचती गाती तेरी नजर, सरे आम कत्ल कर जाती है,
अदा ये तेरी भा जाए, कि तुझपे फिदा हो जाते हैं।
बार बार तेरी ओर दिल खिंचे, बार बार खिंची चली आती हूँ,
कि मिले हम सदा के लिये, हर पल तुझमें मिल जान चाहते हैं।
- डॉ. हीरा