तेरे नाम का स्मरण, तेरे नाम का जप
लाता है दिल में एक खुशी, कुछ बात ही अलग
शांति से बैठने में भी एक तड़प
कि कहें तो क्या कहें, तुझसे मिलने की है झडप
दिल से महसूस करने की, आँखों से बाते करने की तड़प
की हर मोड़ पर तुझे संग पाने की है ये सब तड़प
मालूम नहीं क्या करें हम, बस तुझपे हम छोड़ें
जो तू चाहे, वो तू करता, बस यही है एक हमारा जप।
- डॉ. हीरा