ये साधना का पथ नहीं हैं आसान कि मुश्किल है उसमें रहना,
न ये जीने दे, ना मरने दे सुकून से, ये नहीं है आसान।
अच्छे अच्छों का दगा दे, ये राह है सिर्फ शेरदिलों की,
कि जिस को है खुदा को मिलना, वो ही रहे उसमें सदा।
भले फिर ज्ञान से, या फिर भक्ति से, राह है अनेक इसमें,
जिसे जो पसंद, पर ठोकर हैं सभी में।
तैयारी से तुम उसमें आना, अगर प्रभु को तुम्हें है पाना।
न सोच तू और कुछ उसमें, बस तेरा कल्याण है उसमें,
है विश्वास और प्रेम की परिक्षा, नहीं तो फिर है शिक्षा
समझ के रखना कदम इसमें कि अच्छे अच्छों को घायल किया है उसने।
- डॉ. हीरा